Friday, October 29, 2010

समंदर में बूंद के समान एक प्रयास

देश में दिनों दिन भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है आज के बचपन पर। उस बालमन पर जो पहले से ही टीवी, सीनेमा, बिखरते परिवार, पाश्चात्य संस्कृति व किताबों के बोझ तले दबा हुआ है। गरीबी ने भी सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों को किया है। जो उम्र खेलने-कूदने की होती है, उसमें बच्चे गंदगी के ढेर पर कचरा बीनते दिखाई दे रहे हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और शायद यही वजह है कि बच्चे अब अपराध की ओर आसानी से अग्रसर हो रहे हैं। देश-दुनिया में बाल श्रमिकों, बाल शिक्षा, बाल स्वास्थ्य एवं बच्चों की अन्य समस्याओं के नाम पर अरबों-खरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन सतही तौर पर देखें तो हालात जस के तस बने हुए हैं। भारत में भी बच्चों को लेकर कभी सरकार, कभी समाज, कभी मीडिया तो कभी न्यायिक तंत्र गंभीर दिखता, लेकिन महज दिखावटी तौर पर। हकीकत में कुछेक लोगों व संस्थाओं के अलावा कोई भी गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ मीडिया वर्कर जरूर बच्चों की समस्याओं को उजागर करते हैं, लेकिन उन पर भी संस्था व संपादकों के हित भारी पड़ जाते हैं। एनजीओ की लूट-खसौट बरकरार है तो सफेदपोशों व नौकरशाहों से उम्मीद करना ही बेमानी है। निश्चित ही यह अतिगंभीर समस्या है और इसके लिए जरूरत है एक क्रांति की, जिसे सफल बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। इसी सोच के चलते समंदर में बूंद के समान एक प्रयास करने की कोशिश की है, उम्मीद है आपका सहयोग मिलेगा और आप भी इस अभियान में शामिल होंगे। 

4 comments:

  1. aap ka blog dekha,bacho ke bare mhe ye ek acha paryas hain,aaj ke halat ko dekhte hye ye jaruri bhi hian.ok

    ReplyDelete
  2. ये एक बहुत ही विकराल समस्या है ,इसके लिए मुख्य उपाय तो यही है की आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा ! क्यूंकि सरकार के इस दिशा में जितने भी दावे है वो अब तक खोखले साबित हो रहे है !सरकार या बल विकास विभाग के द्वारा जितने भी उपाय किये गए है वो सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गए है !इसका सबसे बड़ा कारण यही है की पूरा सरकारी तंत्र ही भ्रष्टाचार के आगोश में समा चूका है ,बाल विकास के नाम पर करोड़ो अरबो रुपये अपने स्वय के विकास पर लगा दिए जाते है ! फिर भी आपका प्रयास बहुत सराहनीय है और इसे निरंतरता सुचारू रूप से जारी रखने की आवश्यकता है !
    जय हिंद

    ReplyDelete
  3. thanks kamal ji and rajesh ji

    ReplyDelete
  4. har kadm hum apke sath hain.....jyada jankari dene ke liye...
    RK VIKRAMA SHARMA BUREAU CHIEF JOURNALIST TODAY CHANDIGARH
    ALPHA NEWS CHANDIGARH
    9872886540/9888486540
    perfectmediapr@gmail.com
    c/o aditi kalakriti hub of hobbies n handicrafts chandigarh sectr 45a chandigarh

    ReplyDelete